भोपाल मेट्रो का उद्घाटन आज…शुरुआत कल से: केंद्रीय मंत्री खट्‌टर-CM दिखाएंगे हरी झंडी; मेट्रो में बैठकर सुभाष नगर से एम्स तक जाएंगे – Bhopal News

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन आज…शुरुआत कल से:  केंद्रीय मंत्री खट्‌टर-CM दिखाएंगे हरी झंडी; मेट्रो में बैठकर सुभाष नगर से एम्स तक जाएंगे – Bhopal News


उद्घाटन से पहले रात में मेट्रो का ट्रॉयल रन हुआ।

भोपालवासियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। आज से राजधानी मेट्रो सिटी कहलाएगी। आधिकारिक घोषणा के करीब 7 साल बाद आज भोपाल में मेट्रो दौड़ेगी। शाम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और सीएम डॉ. मोहन यादव हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। मे

.

उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर यानी मिंटो हॉल में होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री खट्‌टर, सीएम डॉ. यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी होगा।

उद्घाटन से पहले सभी 8 स्टेशनों पर तैयारियों का दौर जारी है। फूलों से सजावट की जा रही है। दिन-रात काम चल रहा है ताकि उद्घाटन समारोह में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

बाहरी काम अगले 3 महीने तक चलते रहेंगे सुभाष नगर से एम्स तक कुल 8 मेट्रो स्टेशन (सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स) हैं। हरी झंडी दिखाने के बाद जब जनप्रतिनिधि मेट्रो में सवार होंगे तो वह हर स्टेशन पर रुकेगी।

सभी स्टेशनों को फूलों से सजाया गया है। हालांकि, बाहर स्लोप, सड़क निर्माण जैसे छोटे-बड़े काम बाकी हैं। मेट्रो अफसरों का कहना है कि बाहरी काम अगले 3 महीने तक चलते रहेंगे। इनसे मेट्रो के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उद्घाटन के एक दिन पहले मेट्रो स्टेशनों पर तैयारियां चलती रहीं।

उद्घाटन के एक दिन पहले मेट्रो स्टेशनों पर तैयारियां चलती रहीं।

21 दिसंबर से आम लोगों के लिए क्या बदलेगा 21 दिसंबर से भोपाल मेट्रो सिटी के रूप में अपना नाम दर्ज कर लेगा। सुबह 9 बजे आम लोगों के लिए पहला सफर एम्स स्टेशन से शुरू होगा। दोनों तरफ से शाम तक कुल 17 ट्रिप होंगी। इनमें एम्स से सुभाष नगर के बीच 9 और सुभाष नगर से एम्स के बीच 8 ट्रिप शामिल हैं।

सभी स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैम्प की व्यवस्था है। सुभाष नगर, डीबी मॉल, एमपी नगर में फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं ताकि दोनों तरफ से यात्री आ-जा सकें। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के जरिए रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है।

ऐसे में रेल से आने वाले यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच जाएंगे और फिर मेट्रो में सवार होकर आगे का सफर कर सकेंगे। ऐसा ही एम्स स्टेशन पर भी किया गया है। एम्स जाने वाले यात्री फुटओवर ब्रिज के जरिए सीधे एम्स कैंपस में ही उतर जाएंगे। उन्हें घूमना नहीं पड़ेगा।

3 जोन में बांटा किराया, फ्री राइड नहीं सभी मेट्रो स्टेशनों पर टिकट ऑनलाइन की जगह मैनुअल ही मिलेंगे यानी, सफर करने से पहले काउंटर से टिकट लेना पड़ेगा। मेट्रो का किराया 3 जोन में बांटा गया है। कुल 8 स्टेशनों में से पहले दो स्टेशन का किराया 20 रुपए है। 3 से 5 स्टेशन का 30 रुपए और 6 से 8 स्टेशन का किराया 40 रुपए लगेगा।

इसे ऐसे समझें कि यदि आप डीबी मॉल स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन जाते हैं तो आपको 20 रुपए चुकाने होंगे, लेकिन यदि आप एम्स तक की यात्रा कर रहे हैं तो आपको 40 रुपए किराया देना पड़ेगा।

इंदौर में 31 मई को मेट्रो का कमर्शियल रन हुआ था। शुरुआती 7 दिन तक लोगों को मुफ्त में सफर कराया गया था। वहीं, एक महीने तक 25% से 75% तक किराए में छूट मिली थी। उम्मीद थी कि किराए का ये मॉडल भोपाल में भी अपनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शोर कम करेगी, ब्रेक लगाने पर भी 30% ऊर्जा बचाएगी

शोर कम करने के लिए ट्रैक के नीचे रबर बेस पैड और साउंड बैरियर लगाए हैं, जिससे कंपन और ध्वनि का असर आसपास की इमारतों तक नहीं पहुंचता। रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ब्रेक के दौरान पैदा ऊर्जा को बिजली में बदल 30% ऊर्जा बचाती है।

गुजरात में ही बने सारे कोच, इनका वेंटिलेशन वर्ल्ड क्लास

भोपाल मेट्रो देश की पहली मेट्रो है, जिसके कोच पूरी तरह देश में बने हैं। ये गुजरात के सवली प्लांट में तैयार हुए है। ये आल्सटॉम की मोविया सीरीज के कोच हैं, जो लंदन-सिंगापुर जैसी मेट्रो में चलते हैं।

शोर कम करने के लिए ट्रैक के नीचे रबर बेस पैड और साउंड बैरियर लगाए हैं।

शोर कम करने के लिए ट्रैक के नीचे रबर बेस पैड और साउंड बैरियर लगाए हैं।

8 में से एक भी स्टेशन पर पार्किंग नहीं मेट्रो के सभी 8 स्टेशनों पर सबसे बड़ी कमी पार्किंग की है। एक भी स्टेशन ऐसा नहीं है, जहां पार्किंग की व्यवस्था हो। ऐसे में यात्रियों की गाड़ियां दूसरों की पार्किंग या फिर सड़क किनारे ही खड़ी हो सकेंगी। दूसरी ओर, किसी और पार्किंग में गए तो जितना पैसा फ्यूल यानी ईंधन का बचेगा, उससे ज्यादा पार्किंग चार्ज देना पड़ेगा, क्योंकि जिन जगहों पर प्राइवेट पार्किंग है, वहां मेट्रो के किराए से भी दोगुना पार्किंग चार्ज है।

उद्घाटन से पहले दैनिक भास्कर टीम सभी 8 स्टेशन पर पहुंची, लेकिन कहीं भी मेट्रो की खुद की पार्किंग नजर नहीं आई। आसपास के एरिया को जरूर व्यवस्थित किया जा रहा है, पर वहां पर 8-10 कारें भी खड़ी नहीं हो सकेंगी।

सुभाष नगर, डीबी मॉल, एम्स स्टेशन पर जरूर कुछ गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं, लेकिन केंद्रीय स्कूल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस और अलकापुरी में तो इतनी जगह भी नहीं है। हालांकि, मेट्रो एमडी कृष्ण एस. चैतन्य का कहना है कि स्टेशनों पर टू व्हीलर के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं। कोशिश है कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

ये खबर भी पढ़िए…

मेट्रो 3 मिनट में पहुंचा देगी…20 रुपए से किराया शुरू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कल 20 दिसंबर से मेट्रो सिटी बन जाएगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। 6.22 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो में सवार होकर शहर को देखेंगे। अगले दिन 21 दिसंबर की सुबह 9 बजे से आम लोग भी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर…​​​​​



Source link