Last Updated:
English Board Exam Tips: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और फरवरी के पहले सप्ताह से परीक्षा शुरू होंगी. दसवीं और बारहवीं के छात्रों में अंग्रेजी पेपर को लेकर सबसे ज्यादा डर होता है. सागर के अनुभवी अंग्रेजी शिक्षक श्याम प्रजापति ने कहा कि अगर अंग्रेजी को सही माहौल में और आसान भाषा में पढ़ाया जाए, तो यह हिंदी से भी सरल है और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है.
English Board Exam Tips: मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है फरवरी महीने के पहले सप्ताह से एग्जाम शुरू हो जाएंगे. बोर्ड परीक्षा में दसवीं हो या 12वीं बच्चों की मन में अंग्रेजी को लेकर सबसे ज्यादा डर होता है कि वह इस पेपर को कैसे करेंगे किस तरह से पढ़ाई करें कि इनमें अच्छे नंबर लाकर परसेंटेज बनाने में मदद करें स्कूल लेकर सागर में पिछले 18 साल से इंग्लिश पढ़ा रहे सर श्याम प्रजापति से बात की उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को जिस तरह से माहौल बना के रखा है उसे तरह से है नहीं अगर इसे अच्छी सी पढ़ाया जाए और शिक्षक आसान भाषा में पढ़ाई साथी बच्चे इसको समझे तो हिंदी से भी सरल है इसलिए किसी भी स्टूडेंट को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
सर श्याम प्रजापति ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी के एग्जाम की तैयारी करने को लेकर 5 टिप्स दिए जिनको अपनाकर स्टूडेंट बड़ी आसानी से पास तो हो ही सकते हैं लेकिन अंग्रेजी में नंबर भी बहुत अच्छे प्राप्त करेंगे. तो सबसे पहले बोर्ड के स्टूडेंट पिछले 3 सालों के पेपर 2022, 2023 और 2024 के पेपरों का बहुत अच्छे से अध्ययन करना है .और लगभग लगभग उन्हीं पेपर में से ही सभी क्वेश्चन आते हैं. जो लॉन्ग आंसर होते हैं टफ होते हैं उनको लिखने के लिए हमें कीबर्ड का इस्तेमाल करना है. जो डिफिकल्ट प्रश्न है, उसकी स्पेलिंग को याद करके ज्यादा से ज्यादा लिखने का अभ्यास करें ताकि उसमें आंसर लिखते समय कम से कम गलतियां हो, जो स्टूडेंट पिछले सालों में मेरिट में आई थी उनकी कॉपी यूट्यूब से निकलकर देखें कि उन्होंने किस तरह आंसर लिखे थे और उसे पर खूब अभ्यास करें.
पढ़ने और समझने की जरूरत
इसके अलावा प्रश्न पत्र में जो 30 नंबर के प्रश्न आते हैं. सारे उसी में छुपे हुए रहते हैं. उसमें केवल आपको अच्छी तरीके से पढ़ने की और समझने की जरूरत रहती है. तो उसी में से सॉल्व कर पाएंगे उसके बाद कुछ लॉन्ग आंसर होते हैं जिसमें बच्चों को काफी प्रॉब्लम आती है तो इसके लिए कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स को फॉलो कर सकते हैं लॉन्ग आंसर को बिल्कुल शार्ट तरीके से लिख सकते हैं जो लॉन्ग आंसर होते हैं उनमें आपको कीवर्ड देखना है जिस पाठ मे मैन हीरो दिया गया है वही उसका कीवर्ड होता है
अगर हम इसमें उदाहरण लेते हैं कि 12वीं क्लास में कोई चैप्टर है तो उसका हीरो है साहब तो साहब के बारे में आपको जितनी जानकारी है वह अधिक से अधिक लिखना है जो क्वेश्चन आया है उसमें साहब पर जो पता है लिख सकते हैं. जब हम क्वेश्चन पेपर खोलते हैं तो पहला प्रश्न अनसीन पैसेज का होता है. अनसीन पैसेज में आपको स्टडी नहीं करनी है. सीधा क्वेश्चन पर पहुंच जाना है, तो उसके जो आंसर है सारी अनसीन में मिल जाते हैं, इसमें कुछ क्वेश्चन ग्रामेटिकल के होते हैं जो आपको सात आठ और नौ प्रश्न में मिलते हैं तो इसमें जो आपके टीचर ग्रामर की तैयारी करवाते हैं, तो वह उसी में मिल जाते हैं. और जो नहीं मिलते हैं तो उसके लिए थोड़ी बहुत आपको रीडिंग की तैयारी करनी होगी.
इसके बाद आती है नोट्स मेकिंग टाइटल, अब नोट्स मेकिंग और टाइटल रहती है तो उसमें आपको 5 पॉइंट निकाल लेना है. हेडिंग और सब हेडिंग के आधार पर, तो बड़ी सिंपल तरीके से उसमें से कोई पांच पॉइंट निकालो, वही लाइन उसमें से निकली है जो सरल हो और उनका कोई अर्थ निकल रहा हो.
About the Author
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें