जीएम के निर्देश-प्लेटफार्म-6 पर कुछ हुआ नहीं काम की रफ्तार बढ़ाएं, मार्च तक पूरा करें काम – Gwalior News

जीएम के निर्देश-प्लेटफार्म-6 पर कुछ हुआ नहीं काम की रफ्तार बढ़ाएं, मार्च तक पूरा करें काम – Gwalior News



रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य की धीमी प्रगति पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) नरेश पाल सिंह ने नाराजगी जताई है। झांसी मंडल के निरीक्षण के दौरान जीएम ने निर्देश दिए कि जहां कार्य ग्रीन फील्ड क्षेत्र में आता है, वहां ब्लॉक की आवश्यकता नहीं है,

.

प्लेटफॉर्म नंबर 6 का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि मार्च 2026 तक पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। भीड़ के समय हालात और खराब हो जाते हैं। जीएम ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के चलते यात्रियों की असुविधा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

एफओबी की सीढिय़ों की चौड़ाई बनी चिंता का विषय

रेलवे स्टेशन ग्वालियर के पुनर्विकास पर करीब 535 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अनुमान है कि आने वाले वर्षों में यात्रियों की संख्या 40 हजार से बढ़कर 1.40 लाख तक पहुंच जाएगी। नए एफओबी में प्लेटफॉर्म की ओर जाने वाली सीढिय़ों की चौड़ाई मात्र 6.50 फीट है, जबकि पुराने की चौड़ाई 8 फीट थी, जिसे तोड़ दिया गया।

यानी नई सीढ़ियां पहले से करीब डेढ़ फीट संकरी हैं। भास्कर ने 20 अगस्त 2024 को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए हादसे की आशंका जताई थी। जीएम के निरीक्षण के बाद जारी निर्देशों में भी यह स्वीकार किया गया है कि झांसी छोर पर एफओबी को चौड़ा करने की सार्वजनिक मांग है। डिप्टी सीई सुधीर पटेल के अनुसार, एफओबी की चौड़ाई बढ़ाने सहित अन्य विकल्पों पर कंसल्टेंसी एजेंसी काम कर रही है।

ईस्ट-वेस्ट साइड आगमन-प्रस्थान सुधारने के निर्देश

जीएम ने ईस्ट और वेस्ट साइड के आगमन व प्रस्थान मार्गों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। मुख्य कॉनकोर्स, स्टेशन भवन के शेष हिस्से में स्टोन बिल्डिंग का कार्य, पार्किंग क्षेत्र का विकास और सर्कुलेटिंग एरिया को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया है।

लेकिन मौजूदा हालात देखें तो केपीसी कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्य की गति धीमी है। हालात यह हैं कि प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर 20 दिनों से क्रेन मशीन खड़ी है। पुराने पोस्ट ऑफिस भवन के पास से स्टेशन के भीतर का रास्ता बंद है, जिससे यात्रियों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

रेलवे स्टेशन पुनर्विकास काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मार्च 2026 तक कॉनकोर्स सहित अन्य काम पूरा हो सके। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि काम के दौरान यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। -शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे



Source link