कोहरे में हाईवे पर विजुअलटी कम थी इसी कारण तीनों वाहन आपस में टकरा गए
दतिया में ग्वालियर–झांसी नेशनल हाईवे पर कोहरे और तेज रफ्तार के कारण एक कार और बाइक कंटेनर से टकरा गईं। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर चिरुला थाना क्षेत्र में हुआ। रात के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर आगे चल रहा कंटेनर दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सीधे कंटेनर में जा घुसी और पीछे से कार भी कंटेनर से टकरा गई।
कार सवार युवक की मौके पर मौत
हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 32 वर्षीय मोनू गुर्जर, निवासी ग्राम पचोखरा जिला मुरैना की मौके पर ही मौत हो गई। कार में उसके साथ राघवेंद्र सिंह (गुजर्रा, दतिया), अजय गुर्जर (रोनीजा, झांसी) और अखिलेश गुर्जर (गुजर्रा) सवार थे। ये सभी ओरछा से लौट रहे थे।
बाइक सवार भी घायल
बाइक पर झांसी जिले के खजूरी निवासी मानवेंद्र झा, निर्मल राजपूत और बन्नानाय गांव निवासी काजल प्रजापति समथर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक कंटेनर से टकराई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही चिरुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले के जांच शुरू कर दी है।
चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि कंटेनर चालक ने अचानक आरटीओ चेक पोस्ट के पास ब्रेक लगा दिए। जिस कारण पीछे आ रही बाइक और एक्सयूवी कार कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई है।
हादसे के बाद की तस्वीर