बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित: 24 दिसंबर से हर जिप्सी में लगेगा लॉकर; वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट के निर्देश – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित:  24 दिसंबर से हर जिप्सी में लगेगा लॉकर; वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट के निर्देश – Umaria News


उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब पर्यटन क्षेत्र में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध हाई कोर्ट के निर्देशों के पालन में टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से लागू किया गया है। जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों को अपने मोबाइ

.

पर्यटन अधिकारी अंकित सोनी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 24 दिसंबर तक सभी पर्यटन जिप्सियों में 12 इंच लंबा, 8 इंच चौड़ा और 4 इंच ऊंचा लॉकर लगवाना अनिवार्य होगा। इन लॉकरों में पर्यटक पार्क में इंट्री से पहले अपने मोबाइल फोन सुरक्षित रख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक जिप्सी पर 15 इंच लंबा और 6 इंच चौड़ा “मोबाइल फोन प्रोहिबिटेड” स्टीकर लगाना भी आवश्यक होगा।

24 दिसंबर से पार्क में मोबाइल प्रतिबंधित

प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि 24 दिसंबर से पार्क में इंट्री से पहले पर्यटकों के लिए मोबाइल फोन लॉकर में रखना अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले जिप्सी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि यह निर्णय वन्यजीवों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।



Source link