MP LIVE: करणी सेना परिवार का जनक्रांति आंदोलन आज, मोर्चे पर 2000 पुलिस जवान

MP LIVE: करणी सेना परिवार का जनक्रांति आंदोलन आज, मोर्चे पर 2000 पुलिस जवान


Last Updated:

MP News Live Today: मध्य प्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी…और पढ़ें

MP LIVE

MP News LIVE 21 December: मध्य प्रदेश के हरदा में आज करणी सेना परिवार का जनक्रांति आंदोलन है. बीती रात में ही पूरा शहर करणी सैनिकों से भरा नजर आया. नेहरू स्टेडियम में आंदोलन होगा. इसको लेकर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. लगभग दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. आंदोलन स्थल के आसपास के मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. खंडवा, बैतूल और नर्मदापुरम की ओर जाने वाले वाहन डायवर्ट मार्ग से जाएंगे. कलेक्टर ने निगरानी के लिए 24 अधिकारियों और 48 पटवारियों की ड्यूटी लगाई है. वे 24 स्थानों पर निगरानी का काम करेंगे. करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपूर आंदोलन में शामिल होंगे. 21 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन में प्रदेश भर से राजपूत समाज और करणी सैनिक शामिल हो रहे हैं. उनकी मुख्य मांग 12 और 13 जुलाई के लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर है.

homemadhya-pradesh

MP LIVE: करणी सेना परिवार का जनक्रांति आंदोलन आज, मोर्चे पर 2000 पुलिस जवान



Source link