T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी पूरी है. 20 दिसंबर को टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. अगले साल टी20 विश्व कप के ठीक बाद टीम इंडिया आईपीएल 2026 में उतरती नजर आएगी. पिछले दिनों सभी दस टीमों ने नीलामी के जरिए अपने स्क्वाड को मजबूत किया था. आईपीएल की 10 में से 7 टीमों के खिलाड़ी भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. सिर्फ तीन टीमें ऐसी रहीं, जिनसे एक भी खिलाड़ी पिक नहीं किया गया.
सबसे ज्यादा खिलाड़ियों वाली IPL टीम मुंबई इंडियंस है, जिससे कुल 4 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं. इनमें सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है, जो कप्तानी करेंगे. दूसरा नाम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का है, जो विश्व कप में फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे. तीसरा नाम तिलक वर्मा का है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के सबसे मजबूत प्लेयर बन चुके हैं. चौथा नाम जसप्रीत बुमराह का है, जो तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
मुंबई के बाद दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसके 3 खिलाड़ी विश्व कप टीम में चुने गए हैं. इनमें वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से 2-2 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.
RCB समेत इन 3 IPL टीमों का नहीं चुना गया कोई खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जिन 3 टीमों से एक भी खिलाड़ी नहीं है, उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) शामिल हैं.
किस टीम से कितने खिलाड़ी शामिल?
मुंबई इंडियंस- सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद- ईशान किशन, अभिषेक शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे, संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस-वॉशिंगटन सुंदर
टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: पहले डबल सेंचुरी-फिर शतक… एक मैच में ठोक डाले 327, बदलकर रख दिया 95 साल का इतिहास