धार जिले के सरदारपुर में सोमवार को समग्र हिंदू समाज ने संतों के साथ एक रैली निकाली। यह रैली जनजातीय क्षेत्रों में कथित अवैध धर्मांतरण कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग को लेकर आयोजित की गई थी। रैली के बाद समाजजनों ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी व
.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरदारपुर तहसील के चालनीमाता, अमझर, सिरोदा, उटावा, आमलिया सहित आसपास के ग्रामों और संजय कॉलोनी राजगढ़ में ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं। इन पर भोले-भाले जनजातीय लोगों को प्रलोभन देकर, बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं का भय दिखाकर धर्मांतरण कराने का आरोप है। यह भी कहा गया है कि ये गतिविधियां पेसा एक्ट लागू होने के बावजूद ग्राम समिति की अनुमति के बिना संचालित की जा रही हैं।
समाजजनों ने बताया कि प्रकृति पूजक और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले जनजातीय समाज को उनके आराध्य देवताओं का अपमान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के आसपास इन क्षेत्रों में ऐसे प्रयास होते हैं, जिनका जनजातीय समाज पहले भी विरोध कर चुका है।
ज्ञापन में वर्ष 2024 में संजय कॉलोनी में ईसाई मिशनरियों द्वारा जनजातीय समाज के लोगों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले की घटनाओं का भी उल्लेख किया गया। इस वर्ष भी क्रिसमस के अवसर पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित होने की आशंका जताई गई है, जिससे सामाजिक तनाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा है।
समाजजनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी धर्मांतरण कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन प्रकाश बारिया ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
देखिए तस्वीरें…