Last Updated:
Guna News: गुना में सूदखोर ने 12 हजार उधार पर 42 हजार चुकाने के बाद भी युवक की बाइक छीनी और पत्नी को लेकर घिनौनी मांग कर डाली. पीड़ित ने जनसुनवाई में जब शिकायत की तो अफसर भी हैरान रह गाए. जांच के आदेश दिए गए हैं…
रिपोर्ट: संदीप दीक्षित
Guna News: मध्य प्रदेश में गुना के मधुसुदनगढ़ इलाके में सूदखोरी का बेहद शर्मनाक और अमानवीय मामला सामने आया है. एक गरीब को 12 हजार रुपये उधार के बदले 42 हजार रुपये चुकाने पड़े. फिर भी सूदखोर का लालच खत्म नहीं हुआ. हद तो तब हो गई जब आरोपी सूदखोर ने कर्ज माफी के एवज में युवक की पत्नी को लेकर गलत नीयत से घिनौनी मांग रख दी. पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में अपनी आपबीती सुनाई, जहां अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए.
पीड़ित युवक ने बताया, उसने परवरिया निवासी सूदखोर राकेश कलावत से 12 हजार उधार लिए थे, जो घर की आर्थिक तंगी के कारण जरूरी थे. ब्याज के साथ वह अब तक 42 हजार रुपये चुका चुका है. इसके बावजूद आरोपी राकेश उससे और पैसों की मांग कर रहा है. 42 हजार लेने के बावजूद राकेश का पेट नहीं भरा. पीड़ित ने आरोप लगया कि पैसे खत्म होने पर राकेश ने युवक की बाइक छीन ली और लगातार मारपीट व जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बो एक दिन उसने घिनौनी शर्त रख दी.
रात भर के लिए अपनी पत्नी…
पीड़ित ने कहा, “जब मैंने कर्ज चुकाने से इनकार किया तो राकेश ने कहा, एक रात के लिए अपनी पत्नी को मेरे पास भेज दे, तो पूरा कर्ज माफ कर दूंगा.” पीड़ित युवक ने कहा, मेरी पत्नी और परिवार डर के साये में जी रहा है. पत्नी ने भी रोते हुए बताया कि आरोपी का व्यवहार इतना डरावना हो गया कि वे घर से बाहर निकलने से डरते हैं.
थाने पर नहीं हुई सुनवाई
मामला मधुसुदनगढ़ तहसील के परवरिया गांव का है, जहां सूदखोरी की समस्या ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चूस रही है. पीड़ित ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे मजबूरन उसे जनसुनवाई का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि पीड़ित गांव के कमजोर तबके से आता है. इस बात से गांव के लोगों में नाराजगी भी है.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें