Last Updated:
दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स को नया कप्तान नियुक्त किया है. यह बल्लेबाज मेग लैनिंग की जगह लेंगी, जिन्हें WPL 2026 की मेगा नीलामी से पहले इस साल की शुरुआत में ही टीम से बाहर कर दिया गया था
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स को नया कप्तान नियुक्त किया है. यह बल्लेबाज मेग लैनिंग की जगह लेंगी, जिन्हें WPL 2026 की मेगा नीलामी से पहले इस साल की शुरुआत में ही टीम से बाहर कर दिया गया था. रोड्रिग्स को DC ने 2.2 करोड़ रुपये में सबसे अधिक कीमत पर रिटेन किया और अब वह टीम का नेतृत्व करते हुए उसे अपना पहला WPL खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी.
जेमिमा ने नई कप्तान बनने पर कहा, “दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं टीम के मालिकों और सहायक कर्मचारियों की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे इस टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया. यह साल मेरे और मेरे परिवार के लिए सचमुच सपनों जैसा रहा है, विश्व कप जीतना और अब उस फ्रेंचाइजी में यह शानदार मौका मिलना जिसका मेरे दिल में डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन से ही एक खास स्थान रहा है.
जेमिमा DC की नई कप्तान
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने वाली जेमिमा तीन साल पहले WPL की शुरुआत से ही DC का हिस्सा रही हैं कप्तान के रूप में उनका चयन महिला विश्व कप 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के कुछ महीनों बाद हुआ है, जिसने भारत को प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के एक कदम और करीब ला खड़ा किया है बेहद खुश जेमिमा ने कहा कि भारत को विश्व कप जिताने और 2026 डब्ल्यूपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान बनने का मौका मिलना उनके और उनके परिवार दोनों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 डब्ल्यूपीएल मैचों में 139.67 के शानदार स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं, जिनमें लीग के तीनों संस्करणों के तीनों फाइनल में उनकी उपस्थिति भी शामिल है.
डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए डीसी टीम
जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड , मैरिज़ेन कैप , निकी प्रसाद, लौरा वोल्वाड्ट , चिनले हेनरी , श्री चरानी, स्नेह राणा, लिज़ेल ली (विकेटकीपर) , दीया यादव, तानिया भाटिया