हैट्रिक और एक ओवर में 5 विकेट, 28 साल का अनजान बॉलर क्रिकेट जगत में लाया भूचाल

हैट्रिक और एक ओवर में 5 विकेट, 28 साल का अनजान बॉलर क्रिकेट जगत में लाया भूचाल


Last Updated:

Who is Gede Priandana took 5 wickets in over: इंडोनेशिया के 28 साल के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो करिश्मा किया, जो हिस्ट्री में कभी नहीं हुआ. दरअसल, दाएं हाथ का यह बॉलर एक ओवर में पांच विकेट लेने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि गेडे ने बाली में कंबोडिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हासिल की.

गेडे प्रियंदाना ने एक ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रचा.

नई दिल्ली. 28 साल के एक अनजान तेज गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, जिसके बारे में सोचने भर से भी मन में असंभव शब्द गूंजने लगता है. 23 दिसंबर, 2025 यानी आज के दिन हुए ये करिश्मा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअसल, इंडोनेशिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने एक ओवर में पांच विकेट लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. डोमेस्टिक क्रिकेट में तो ऐसा हो चुका है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला है. गेडे के इस प्रदर्शन ने हर किसी को हैरानी कर दिया. आइए विस्तार से जानते हैं यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड कब, कहां और कैसे बना.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

हैट्रिक और एक ओवर में 5 विकेट, 28 साल का अनजान बॉलर क्रिकेट जगत में लाया भूचाल



Source link