Last Updated:
Why Sanju Samson and Suryakumar Skipping VHT: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स खेलेंगे. संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार शुरुआती मैच में नहीं खेल रहे.
नई दिल्ली. इस साल की विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में एक नया रंग देखने को मिल रहा है. आमतौर पर जो खिलाड़ी लिस्ट-ए में खुद को दिखाने या याद दिलाने की कोशिश करते हैं, वो तो हैं ही, लेकिन कई इंटरनेशनल स्टार्स भी अपने-अपने राज्यों और रीजन के लिए खेलते नजर आएंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम भी लंबे समय बाद इस टूर्नामेंट में लौट रहे हैं, जिससे काफी चर्चा हो रही है. साथ ही शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए एक साथ खेलेंगे, ये भी एक दिलचस्प बात है. ये चारों खिलाड़ी पहले ही राउंड से मैदान में दिखेंगे, जो 24 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी लीग स्टेज के आखिर में ही खेलेंगे.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे 6 और 8 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ आखिरी मैचों में खेलेंगे, और रविंद्र जडेजा भी सौराष्ट्र के लिए ऐसा ही कर सकते हैं. कुछ राज्यों में फैंस को चिंता हो रही है, जैसे केरल में लोग पूछ रहे हैं कि संजू सैमसन टीम में नाम होने के बावजूद अभी तक क्यों नहीं जुड़े हैं. लेकिन News18 CricketNext को पता चला है कि बीसीसीआई ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों को ये छूट दी है कि वे चाहें तो टूर्नामेंट के आखिरी दो लीग मैच ही खेल सकते हैं.
एक खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने बताया, ‘बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वे VHT के आखिरी दो मैच खेल सकते हैं.’ बोर्ड चाहता है कि सभी इंटरनेशनल स्टार्स कम से कम एक मैच जरूर खेलें, खासकर इस साल ऑस्ट्रेलिया में 3-1 टेस्ट सीरीज हार के बाद ये नियम और सख्त हो गया है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी हाल ही में कहा, ‘हमने एक-दो साल पहले ही साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. यही तरीका है खुद को तैयार रखने का, अगर आपके पास लंबा ब्रेक है. इंटरनेशनल क्रिकेट के शेड्यूल के हिसाब से ये मुमकिन है या नहीं, ये वक्त बताएगा, लेकिन अगर खिलाड़ी फ्री हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए.’
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें