कैंसर से जीती जंग, बुजुर्गों के लिए बनाया फ्री में खेलने के लिए क्लब

कैंसर से जीती जंग, बुजुर्गों के लिए बनाया फ्री में खेलने के लिए क्लब


Last Updated:

Khandwa news: बीमारी से लड़ाई के साथ दामोदर ने एक क्लब की शुरुआत की जिसमें शतरंज, केरम,लूडो,ओर अन्य गेम जोकि निःशुल्क उनके क्लब में कई बुजुर्ग खेलने पहुंचते हैं.उन्होंने अपने घर पर ही एक हाल में सभी गेम्स की सुविधा रख के रखी है.

ख़बरें फटाफट

खंडवाः कहानी खंडवा के कैंसर से जंग जीत चुके दामोदर गर्ग की है जिन्हें पेट में कैंसर हो गया था.अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और दामोदर गर्ग सेवा के कार्यों में लगे गए है. इनकी सेवा के चर्चे पूरे शहर में होते है. दामोदर ने साबित किया है अगर जज्बा हो तो किसी भी बीमारी को मात दे सकते हैं. कल्यानगंज में रहने वाले दामोदर गर्ग की उम्र 70 वर्ष है. वे वर्ष 2023 में उन्हें कैंसर हुआ था.जोकि पेट में हुआ था.

लोगों की सेवा करना है पसंद

पेशे से वह एक बड़े व्यापारी ओर समाज सेवी दोनों है.जब उन्हें 2023 में पता लगा कि उन्हें पेट में गठान हुई. डॉक्टर को दिखाने के बाद पता लगा कि उन्हें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी है. ऑपरेशन के बाद वह करीब डेढ़ साल घर पर रहकर अपना जीवन निकाला. लेकिन फिर भी दामोदर ज्यादा समय तक घर नहीं बैठ पाए क्योंकि उनको लोगों की सेवा करना पसंद था. उन्होंने गोशाला जाकर गो सेवा का कार्य शुरू किया. शहर के पार्कों में जाना शुरू किया जहां उन्हें लगा कि इन पार्कों में बुजुर्ग से लेकर युवा बचे महिलाएं आती है. लेकिन यहां कोई गार्डन जिम की मशीनें नहीं थी. बच्चे से लेकर महिलाओ के लिए उन्होंने टैगोर पार्क सहित 2 गार्डनो में सभी जिम की मशीन लगवाई.

फ्री में शुरू किया खेल का एक क्लब

बीमारी से लड़ाई के साथ दामोदर ने एक क्लब की शुरुआत की जिसमें शतरंज, केरम,लूडो,ओर अन्य गेम जोकि निःशुल्क उनके क्लब में कई बुजुर्ग खेलने पहुंचते हैं.उन्होंने अपने घर पर ही एक हाल में सभी गेम्स की सुविधा रख के रखी है.जहां शाम 4 बजे से 7 बजे तक बुजुर्ग इन खेलों को खेलने पहुंचते हैं और अपने पुराने समय को याद करते हैं. LOCAL 18 से बातचीत में दामोदर गर्ग ओर उनके मित्र कहते है कि अब मेरा स्वास्थ्य बहुत बेहतर है.शुरू से मेरा मन दोस्तो और समाज सेवा में लगा रहता था.इसलिए मेने इस आनंदम क्लब की शुरुआत की यहां सब निशुल्क खेलने आते हैं. ओर नियमित योग भी करते हैं.शहर का कोई भी नागरिक यहां आकर खेल सकता है. मनोरंजन कर सकता है.

About the Author

Rajneesh Kumar Yadav

मैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कैंसर से जीती जंग, बुजुर्गों के लिए बनाया फ्री में खेलने के लिए क्लब



Source link