खर दूषण से बचाने के लिए राम ने सीता को इसी गुफा में रखा था

खर दूषण से बचाने के लिए राम ने सीता को इसी गुफा में रखा था


Last Updated:

Burhanpur news: भगवान श्री राम जब वनवास पर निकले थे तो उस समय वह घूमते हुए नेपानगर क्षेत्र में भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने माता सीता को रखा था इसका जिक्र वेद पुराणों में भी मिलता है और यहां पर एक स्थल है जिसको आज भी सीता नहानी के नाम से जाना जाता है यहां पर सीता माता की प्यास बुझाने के लिए लक्ष्मण ने बाण से पानी की धारा निकाल दिए थे.

ख़बरें फटाफट

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सीता गुफा है. जिसका पौराणिक महत्व भी है. जहां पर वनवास के दौरान भगवान राम ने सीता माता को खरदूषण से बचाने के लिए एक गुफा में रखा था. यहां पर लक्ष्मण जी ने बाण मार कर जलधारा निकाली थी, जिसे सीता नानी के नाम से जाना जाता है. जिसकी धारा आज भी बहती है यह स्थल धार्मिक पर्यटक के लिए महत्वपूर्ण हैं. आज भी यहां पर  दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं इतिहासकार बताते हैं कि सीता माता ने यहीं पर पानी पिया था इसलिए इसको सीता गुफा कहा जाता है.

माता सीता ने बुझाई थी प्यास

लोकल 18 की टीम ने जब इतिहासकार नौशाद सर से बात की तो उन्होंने बताया कि भगवान राम जब वनवास पर निकले थे तो उस समय वह घूमते हुए नेपानगर क्षेत्र में भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने माता सीता को रखा था इसका जिक्र वेद पुराणों में भी मिलता है और यहां पर एक स्थल है जिसको आज भी सीता नहानी के नाम से जाना जाता है. यहां पर सीता माता की प्यास बुझाने के लिए लक्ष्मण जी ने बाण मारा था. इस स्थल को सीता  नहानी के नाम से जाना जाता है इस स्थल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आज भी पहुंचते हैं इस स्थल का काफी महत्व है इसलिए लोग यहां पर स्नान करने और यहां का पानी पीने के लिए जरूर जाते हैं.

बन गया है पिकनिक स्पॉट 

इस स्थल को सीता गुफा भी कहा जाता है. क्योंकि यहां पर जो गुफा नुमा जगह है वहां पर भगवान श्री राम और सीता माता रुके थे. इसलिए इस स्थल का नाम सीता गुफा भी पड़ा हुआ है. यहां पर भी दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है. और यह ताप्ती नदी से लगा हुआ होने के कारण इसका और भी महत्व बढ़ जाता है. लोग यहां पर अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं. आप भी आपके परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं. यह एक अच्छा शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर पिकनिक स्पॉट है.

About the Author

Rajneesh Kumar Yadav

मैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

खर दूषण से बचाने के लिए राम ने सीता को इसी गुफा में रखा था



Source link