छतरपुर जिला जेल में छत से कूदा कैदी, मौत: एक दिन पहले ही उम्रकैद हुई थी; तीन साल से विचाराधीन कैदी था – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर जिला जेल में छत से कूदा कैदी, मौत:  एक दिन पहले ही उम्रकैद हुई थी; तीन साल से विचाराधीन कैदी था – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर जिला जेल में बुधवार को एक कैदी ने छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे हाल ही में पॉक्सो एक्ट के तहत रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

.

कैदी की पहचान 22 वर्षीय शंकर पिता शंकर प्रजापति के रूप में हुई। वह गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दमऊ का रहने वाला था। कोर्ट ने उसे एक दिन पहले ही पॉक्सो एक्ट के तहत रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इससे पहले वह तीन साल से विचाराधीन कैदी था।



Source link