Tiger Video: मंडला से कान्हा टाइगर रिजर्व के मशहूर बाघ T-125 का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा कि यह दृश्य मुक्की बफर जोन के बंजारी टोला क्षेत्र, साल ट्री रिसोर्ट के पास का है. रात के अंधेरे में बाघ इंसानी बस्ती के करीब झाड़ियों में शिकार के साथ दिखाई देता है. पहले वीडियो में वह कार की रोशनी में नजर आता है, तो दूसरे में सड़क के बीचोबीच शिकार को दबोचे खड़ा दिखाई देता है. सुबह होने से पहले तक बाघ शिकार के साथ वहीं डटा रहा. वीडियो बनाने वालों का कहना है कि बाघ कई मिनट तक सड़क किनारे और रास्ते पर ही मौजूद रहा, फिर शिकार को लेकर जंगल में चला गया.