देवास में ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। इस अवसर पर समाज ने इन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्
.
कार्यक्रम के दौरान, ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। उन्होंने भारत के राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।
वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय के शिक्षा, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, उनकी राष्ट्रवादी सोच, सुशासन और भारतीय राजनीति में उनके अतुलनीय योगदान को भी याद किया गया।
इस अवसर पर दिनेश मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया।