माखन कुशवाह की मौत के मामले में रामवीर कुशवाह को कोर्ट में पेश किया गया था। फाइल फोटो।
आत्माराम पारदी कांड में उलझे और बर्खास्त किए गए एसआई रामवीर कुशवाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब 9 साल पुराने ट्रक ड्राइवर माखन कुशवाह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। राघौगढ़ एसडीओपी ने राघौगढ़ क
.
जलकर हुई थी ड्राइवर की मौत, पिता लड़ रहे थे लड़ाई
यह मामला साल 2015 का है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक ड्राइवर माखन कुशवाह की धरनावदा थाने की रूठियाई चौकी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई थी। उस वक्त मामला दबा रहा, लेकिन माखन के पिता लगातार अपने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की लड़ाई लड़ रहे थे। अब जाकर धरनावदा पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन पुलिसकर्मी रामवीर कुशवाह को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चालान पेश किया है।
गवाहों को न धमका सके, इसलिए भेजा रीवा जेल
रामवीर कुशवाह को पहले गुना की चांचौड़ा जेल में रखा गया था। लेकिन प्रशासन को आशंका थी कि गुना जिले में रहते हुए वह अपने रसूख का इस्तेमाल कर गवाहों को डरा-धमका सकता है और साक्ष्यों (Evidence) को प्रभावित कर सकता है। इसी खतरे को देखते हुए जेल मुख्यालय के आदेश पर उसे रीवा सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वह वहीं बंद है।
भाई पर भी यूपी में FIR
रामवीर के साथ-साथ उसके परिवार पर भी कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। रामवीर के भाई पर उत्तर प्रदेश में एक एफआईआर दर्ज हुई है। गौरतलब है कि रामवीर की गिरफ्तारी आत्माराम पारदी की मौत और फ्रॉड के मामले में हुई थी। इसके बाद से ही उसके पुराने कारनामे एक-एक कर सामने आ रहे हैं और जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में उसकी गिरफ्तारी हो रही है। पुलिस ने धारा 193(9) के तहत चालान पेश किया है, जिससे अब कोर्ट में ट्रायल शुरू हो जाएगा।