बैतूल में दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत: दूसरा गंभीर घायल, खेत से लौटते समय हुआ हादसा – Betul News

बैतूल में दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत:  दूसरा गंभीर घायल, खेत से लौटते समय हुआ हादसा – Betul News



बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में वीरपुर जोड़ पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की आज जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की एक अन्य बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई थी। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के

.

मृतक की पहचान चिचोली निवासी 65 वर्षीय कुतुबुद्दीन पिता अलीमुद्दीन खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कुतुबुद्दीन सिपलाई गांव से लौट रहे थे, तभी वीरपुर जोड़ के पास उनकी बाइक की टक्कर बीगवा गांव के एक अन्य बाइक चालक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज दूसरे घायल की पहचान बीगवा, चिचोली निवासी 44 वर्षीय पतिराम पिता सुरजू बरकडे के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को अलग-अलग वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। कुतुबुद्दीन को पहले चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल पतिराम को सीधे बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया।

खेत से लौटते समय हुआ हादसा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कुतुबुद्दीन के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, लेकिन रात में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गुरुवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पड़ोसियों के अनुसार, कुतुबुद्दीन साप्ताहिक बाजारों में तंबाकू बेचने का काम करते थे और हादसे के दिन वे अपने खेत से लौट रहे थे।

घायल पतिराम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। चिचोली पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



Source link