मोबाइल बार-बार गिरता है? तो कुछ ठीक नहीं, राहु दे रहा बड़ा अशुभ संकेत, जानें बचने के उपाय

मोबाइल बार-बार गिरता है? तो कुछ ठीक नहीं, राहु दे रहा बड़ा अशुभ संकेत, जानें बचने के उपाय


Last Updated:

Mobile Screen Break: आज के दौर में मोबाइल हर किसी की जरूरत है. लोग महंगे-महंगे मोबाइल खरीदते हैं, लेकिन कुछ लोगों की बार-बार मोबाइल खराब या स्क्रीन टूट जाती है. यह कोई सयोंग नहीं, बल्कि राहु का दुष्ट परिणाम भी हो सकता है. आइए जानते हैं इस दोष को दूर करने के उपाय.

Mobile Display Break: आज के समय में देखा जाता है कि आधुनिक जीवनशैली में स्मार्टफोन हमारी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है. सुबह अलार्म से लेकर रात की आखिरी सूचना तक, हर काम मोबाइल के सहारे ही होता है. हम इसकी सुरक्षा के लिए कवर और गार्ड भी लगाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों का फोन बार-बार हाथ से फिसल जाता है और स्क्रीन टूट जाती है. यदि यह कभी-कभार हो तो इसे लापरवाही या दुर्घटना कहा जा सकता है, लेकिन जब यह समस्या बार-बार सामने आने लगे, तो ज्योतिष शास्त्र इसे सामान्य घटना नहीं माना जाता है.

उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, बार-बार मोबाइल गिरना या स्क्रीन का टूटना राहु ग्रह के नकारात्मक प्रभाव का संकेत हो सकता है. राहु को अचानक होने वाली परेशानियों, भ्रम और असंतुलन का कारक माना जाता है. इसके प्रभाव में व्यक्ति की एकाग्रता कमजोर हो सकती है और छोटी-छोटी चीज़ों में भी नुकसान होने लगता है. ऐसे में ग्रहों की शांति और सावधानी दोनों जरूरी मानी जाती है.

मोबाइल फोन और राहु ग्रह का ज्योतिषीय कनेक्शन
शास्त्रों के अनुसार ज्योतिषशास्त्र का विशेष महत्व है. आधुनिक तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर राहु ग्रह का विशेष प्रभाव माना जाता है. मोबाइल फोन भी एक उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, इसलिए इसे राहु से जोड़ा जाता है. कई बार देखा जाता है कि नया मोबाइल लेने के बावजूद उसमें बार-बार तकनीकी खराबी आना, फोन का अचानक बंद हो जाना या स्क्रीन का टूटना शुरू हो जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, यह स्थिति कुंडली में राहु की अशुभ अवस्था की ओर इशारा कर सकती है. राहु को भ्रम, जल्दबाज़ी, मानसिक असंतुलन और आकस्मिक हानि का प्रतीक माना गया है. जब राहु कमजोर या अशांत होता है, तो व्यक्ति की सावधानी कम हो जाती है और नुकसान की घटनाएं बढ़ने लगती हैं. ऐसे संकेत मिलने पर राहु शांति के उपाय करने और अपने व्यवहार में सतर्कता रखने की सलाह दी जाती है, ताकि नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके.

कैसे पता पड़ता है राहु का अशुभ संकेत
शास्त्रों के अनुसार राहु ग्रह व्यक्ति के जीवन मे कई प्रकार के परिणाम डालता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को फैसले लेने में काफ़ी परेशानी होती है. जैसे कि बार-बार मोबाइल टूटना मानसिक अशांति का संकेत माना जाता है. मोबाइल की मरम्मत महंगी होती है. बार-बार स्क्रीन टूटने का मतलब है अनचाहे खर्चों का बढ़ना, जिससे आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है.. यह रिश्तों में तनाव भी बढ़ाता है.

बचने के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में राहु के अशुभ प्रभाव को शांत करने के लिए कुछ आसान और प्रभावी उपाय बताए गए हैं. शनिवार के दिन कौवों या अन्य पक्षियों को दाना डालना और काले तिल का दान करना राहु को शांत करने में सहायक माना जाता है. इसके अलावा भगवान शिव की आराधना भी विशेष फलदायी मानी गई है. प्रतिदिन श्रद्धा के साथ “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करने से मानसिक स्थिरता बढ़ती है और राहु से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

homedharm

मोबाइल बार-बार गिरता है? तो कुछ ठीक नहीं, राहु दे रहा अशुभ संकेत, जानें उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link