मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने की कार्रवाई।
आगर मालवा जिला अस्पताल परिसर में बिना वैध टेंडर संचालित हो रही कैंटीन पर शनिवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार विजय सेनानी पुलिस बल और नगर पालिका अमले के साथ मौके पर पहुंचे और कैंटीन को खाली कराया।
.
कार्रवाई के दौरान कैंटीन संचालक मौके पर मौजूद नहीं था। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सामान हटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से कैंटीन का पूरा सामान बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल के एक कक्ष में सुरक्षित रखवाया गया।
नपा अमले ने कैंटीन का सामान जब्त किया।
7 माह पहले टेंडर खत्म
तहसीलदार विजय सेनानी ने बताया कि कैंटीन का टेंडर लगभग सात माह पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद कैंटीन का संचालन लगातार जारी था। प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कैंटीन बंद नहीं की गई, जिसके कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी व्यवस्था के तहत जिला अस्पताल परिसर में कैंटीन का संचालन अब महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। कार्रवाई के बाद अस्पताल परिसर में स्थिति सामान्य बनी हुई है।