भोपाल के पुल पातरा स्थित टिंबर मार्केट आग से धधक उठा। रात पौने 3 बजे सबसे पहले एक फर्नीचर दुकान में आग लगी, जो बढ़कर आरा मशीन तक पहुंच गई। देखते ही देखते फर्नीचर-आरा मशीन समेत तीन जगहों भीषण आग लग गई। आग बुझाने के दौरान आरा मशीन की दीवार गिरने से दो न
.
भारत टॉकीज रोड पातरा स्थित अंडरब्रित के पास यह आग लगी है। यही पर आरा मशीनें हैं। प्रत्यक्षरदर्शियों के अनुसार, रात 2.45 बजे सबसे पहले फर्नीचर के भोपाल डेकोरेटर शोरूम में आग लगी, जिसने पास की आरा मशीन को भी चपेट में ले लिया। सुबह साढ़े 5 बजे तक आग काबू में नहीं आ पाई। इस दौरान दो बार आरा मशीन का शेड भी गिर गया। इसी में लगी आग को लोग बुझा रहे थे। इससे बाग उमराव दूल्हा के जुनैद और जावेद घायल हो गए। इन्हें तुरंत चरक हॉस्पिटल ले जाया गया।
दो महीने पहले भी लगी थी आग इस आरा मशीन के पास में ही एक अन्य आरा मशीन में दो महीने पहले ही भीषण आग लगी थी। एक घंटे तक आग भीषण थी, लेकिन पुलिस विभाग की पांच छोटी दमकलें ही मौके पर पहुंची। भेल प्रशासन को भी सूचना दी गई, लेकिन दो में से दमकल खराब थी। इस वजह से एक इमरजेंसी में रखा गया। काफी देर बाद फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें पहुंची और आग को काबू में लेने लगी।