RAS-2023 रिजल्ट एनालिसिस, 56% ग्रामीण क्षेत्र से सलेक्ट: 60% की पहले ही सरकारी-निजी जॉब; इंटरव्यू में जयपुर-RU से सबसे ज्यादा चयनित – Ajmer News

RAS-2023 रिजल्ट एनालिसिस, 56% ग्रामीण क्षेत्र से सलेक्ट:  60% की पहले ही सरकारी-निजी जॉब; इंटरव्यू में जयपुर-RU से सबसे ज्यादा चयनित – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS-2023 रिजल्ट का विस्तृत एनालिसिस रिपोर्ट जारी की है

RAS भर्ती-2023 के परिणामों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले आधे से ज्यादा 1210 कैंडिडेट्स ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के विस्तृत एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि कुल चयनित 2166 अभ्यर्थियों में से 55

.

वहीं शहरी पृष्ठभूमि के अभ्यर्थी मात्र 44.14 प्रतिशत ही हैं। इसके अलावा 1306 (59.9 प्रतिशत) चयनित अभ्यर्थी पहले से ही सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे, जबकि 872 अभ्यर्थी फ्रेशर्स रहे।

वहीं साक्षात्कार के लिए बुलाए गए 2178 अभ्यर्थियों में से 1106 अभ्यर्थी केवल 6 जिलों अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर से हैं। इसमें जयपुर जिले से सर्वाधिक 364 (16.71 प्रतिशत) अभ्यर्थी रहे।

इसी प्रकार साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों में से सबसे ज्यादा राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) जयपुर से संबंधित हैं। आयोग ने कुल 2178 उम्मीदवारों को बुलाया था। इसमें से 12 उम्मीदवार रिजेक्ट हो गए थे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के स्कूली शिक्षा के स्थान को उनकी पृष्ठभूमि का आधार माना है। कुल 2166 अभ्यर्थियों में से 1210 (55.86 प्रतिशत) अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

स्कूली शिक्षा के आधार काे माना पृष्ठभूमि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के स्कूली शिक्षा के स्थान को उनकी पृष्ठभूमि का आधार माना है। जारी डेटा के एनालिसिस के अनुसार कुल 2166 अभ्यर्थियों में से 1210 (55.86 प्रतिशत) अभ्यर्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं 956 (44.14 प्रतिशत) अभ्यर्थी शहरी पृष्ठभूमि से आते हैं।

श्रेणी चयनित अभ्यर्थी प्रतिशत
ग्रामीण पृष्ठभूमि 1210 55.86%
शहरी पृष्ठभूमि 956 44.14%
कुल चयनित 2166 100%

शैक्षणिक स्तर- 79 प्रतिशत स्नातक में फर्स्ट डिवीजन होल्डर्स चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो रिजल्ट में ग्रेजुएट एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन आने वाले अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा। रिकमेंड किए गए 2166 अभ्यर्थियों में से 1707 अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन पास आने वाले हैं। इसके अलावा चयनित होने वाले 38.64 प्रतिशत (837 अभ्यर्थी) पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं।

71 प्रतिशत अभ्यर्थी 21 से 30 आयु वर्ग के आयु वर्ग के एनालिसिस के अनुसार भर्ती में ऊर्जावान युवाओं के साथ अनुभवी अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ। 1554 चयनित अभ्यर्थी 21 से 30 आयु वर्ग के हैं। यह कुल चयन का 71.3 प्रतिशत है। वहीं 31 से 33 साल के 266 अभ्यर्थी (12.21 प्रतिशत) हैं।

60 प्रतिशत अभ्यर्थी पहले से जॉब में, 872 फ्रेशर्स आंकड़ों के अनुसार 1306 (59.9 प्रतिशत) चयनित अभ्यर्थी पहले से सरकारी या निजी सेवाओं में कार्यरत थे। वहीं 872 अभ्यर्थी फ्रेशर्स हैं।

जयपुर और राजस्थान विश्वविद्यालय अव्वल साक्षात्कार के लिए बुलाए गए 2178 अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक 1106 अभ्यर्थी केवल 6 जिलों अजमेर, अलवर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर से हैं। इसमें जयपुर जिले से सर्वाधिक 364 (16.71 प्रतिशत) अभ्यर्थी रहे।

इसी प्रकार साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों में से सर्वाधिक राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) जयपुर से संबंधित हैं। आरयू से सर्वाधिक 537 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके बाद आरटीयू कोटा और एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर का स्थान रहा।

पत्रकारों को जानकारी देते आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू व मौजूद सचिव रामनिवास मेहता, मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता।

पत्रकारों को जानकारी देते आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू व मौजूद सचिव रामनिवास मेहता, मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता।

………..

RAS रिजल्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

RAS-2023 रिजल्ट में अजमेर के कुशल चौधरी को पहली रैंक:गार्ड की बेटी बनीं अफसर; पिता को फोन कर कहा- पापा मैं RAS बन गई

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले से 3-3 कैंडिडेट हैं। पढ़ें पूरी खबर

बिना कोचिंग RAS टॉपर बने अजमेर के कुशल चौधरी:पहली बार फेल होने पर छोड़ दी थी उम्मीद, फिजिक्स टीचर के नोट्स पढ़कर कमाल किया

ट्रक ड्राइवर का बेटा बना RAS अफसर:दूसरे प्रयास में मिली सफलता, इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन विवाद पर पूछा था सवाल

SI भर्ती में सिलेक्ट हुआ तो लोग शक करते थे:तीसरी रैंक पाने वाले परमेश्वर बोले-अपने बूते RAS क्लियर किया; परिवार ने भी बहुत सहा

Topics:



Source link