उमरिया में सड़क पर स्टंट करने और यातायात बाधित करने के आरोप में पुलिस ने एक वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई उत्कृष्ट स्कूल के पास दो युवकों की ओर से किए गए स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद की गई।
.
यह घटना उत्कृष्ट स्कूल के पास हुई, जहां दो युवक सड़क पर वाहन खड़ा कर स्टंट कर रहे थे। वे एक मोबाइल दुकान का प्रचार भी कर रहे थे, जिसके कारण जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क पर जाम लग गई थी। यह वीडियो 26 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
स्टंटबाजी मामले में पुलिस ने कार जब्त की
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और स्टंट करने वाले युवकों व उनके वाहन की तलाश तेज कर दी। शनिवार रात यातायात पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर वाहन क्रमांक MP20ZF2874 को जब्त कर लिया। यह वाहन राजेश सचदेव का बताया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने वाहन मालिक को गाड़ी के दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्टंट करने वाले युवकों को समझाइश दी गई है।
थाना प्रभारी यातायात सी.के. तिवारी ने पुष्टि की कि वाहन जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन के दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।