रिपोर्ट- भीमशंकर साहू. मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. मामला मेहंदवानी विकासखंड की भोंड़ासाज ग्राम पंचायत के नेटी टोला का है. प्राथमिक स्कूल में 37 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल भवन जर्जर हालत में था, लिहाजा करीब दो साल पहले भवन गिरा दिया गया लेकिन तब से लेकर आज तक स्कूल भवन नहीं बन सका है. बच्चों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनका स्कूल बना दिया जाए. ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार को जल्द स्कूल भवन बनाना चाहिए. कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने इस मामले में कहा कि पूरे जिले में अनेक स्कूल हैं, जो जर्जर हालत में हैं या बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गिरा दिए गए हैं, मरम्मत और नए भवन के लिए राशि का प्रस्ताव शासन को भेजा है.