मुरैना कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियर चौराहे पर युवक को पत्थरों से मारकर मृत हालत में छोड़ने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी कोमल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी
.
यह घटना 29 जून की है, जब पीड़ित रामवरण कुशवाह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मुख्य आरोपी कोमल गुर्जर अपने साथियों अनिल गुर्जर, भूरा गुर्जर, मनोज गुर्जर और धर्मवीर गुर्जर के साथ वहां पहुंचा।
आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते रामवरण कुशवाह के साथ बेरहमी से मारपीट की और पत्थरों से कुचल दिया।
मरा समझ छोड़ गए आरोपी हमले के बाद आरोपी रामवरण कुशवाह को मरा समझकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर किया गया, जहां करीब एक माह तक उसका इलाज चला।
पहले ही पकड़े जा चुके थे चार आरोपी घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी कोमल गुर्जर निवासी ग्राम सिंहोरा फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत यह पूरी घटना बैरियर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों तक पहुंची।
घटनास्थल पर कराया रिक्रिएशन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंची, जहां वारदात का रिक्रिएशन कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।