जामन पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव: दोपहर तीन बजे तक 86.75 वोटिंग हुई, 2 जनवरी को होगी काउंटिंग – shajapur (MP) News

जामन पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव:  दोपहर तीन बजे तक 86.75 वोटिंग हुई, 2 जनवरी को होगी काउंटिंग – shajapur (MP) News


जामन में आज सरपंच पद के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले मतदान।

शाजापुर जिले की जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जामन में सोमवार को सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले मतदान में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

.

उपचुनाव में कुल 679 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 589 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह ग्राम पंचायत जामन में कुल मतदान प्रतिशत 86.75 दर्ज किया गया।

मतदान प्रक्रिया में वार्ड 1 से 10 तक के मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 352 पुरुष और 327 महिला मतदाता शामिल थे।

सरपंच पद के इस उपचुनाव में दो प्रत्याशी – दिनेश और सतीश मैदान में हैं। यह उपचुनाव पूर्व सरपंच रामप्रसाद मालवीय के निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए कराया गया।

मतदान केंद्र पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दिव्या जैन, एसडीएम मनीषा वास्कले और मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे।

2 जनवरी को आएंगे परिणाम

मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को दोनों प्रत्याशियों की उपस्थिति में मोहन बड़ोदिया जनपद पंचायत परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दिव्या जैन के अनुसार मतगणना 2 जनवरी को की जाएगी।



Source link