29 दिसंबर का मौसम: साल 2025 खत्म होने से पहले ठंड का रौद्र रूप, 2.5 डिग्री दर्ज हुआ तापमान, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?

29 दिसंबर का मौसम: साल 2025 खत्म होने से पहले ठंड का रौद्र रूप, 2.5 डिग्री दर्ज हुआ तापमान, नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?


भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी साल के आखिरी सप्ताह में राज्य का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान मंदसौर जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री, शाजापुर के गिरवर और रीवा में 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

साथ ही बड़े जिलों की बात करें तो राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर में 6.2 डिग्री, इंदौर में 6.6 डिग्री, जबलपुर में 7.2 डिग्री और उज्जैन में 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री तक कम रहे. वहीं उज्जैन, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में बना हुआ है. साथ ही सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में चल रही हैं. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभावित रूप से बना हुआ है.

इन जिलों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जैसे जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी है.

इस जिले का तापमान सबसे कम
न्यूनतम तापमान: मंदसौर – 2.5°C (सबसे कम), कल्याणपुर (शहडोल) – 2.8°C, गिरवर (शाजापुर)/रीवा – 3.2°C, राजगढ़ – 3.5°C, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 3.8°C
बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान
जबलपुर – 7.2°C
उज्जैन – 8.5°C
ग्वालियर – 6.2°C
इंदौर – 6.6°C
भोपाल – 4.8°C



Source link