टी-20 वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम का ऐलान: जोश टंग भी स्क्वॉड में शामिल; श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम घोषित

टी-20 वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम का ऐलान:  जोश टंग भी स्क्वॉड में शामिल; श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम घोषित


स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक को सौंपी गई है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम घोषित कर दी है। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। यह दौरा वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। 15 खिलाड़ियों की इस टीम में जोश टंग को भी जगह मिली है। टंग ने अभी तक इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

आर्चर वर्ल्ड कप टीम में शामिल टीम में जोस बटलर, सैम करन, फिल सॉल्ट और आदिल राशिद जैसे सीनियर खिलाड़ियों को चुना गया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है, हालांकि वे श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की प्रोविजनल टीम हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

22 जनवरी से शुरू होगा श्रीलंका दौरा श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा। वनडे टीम में जो रूट की वापसी हुई है, जिससे बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। ECB के मुताबिक, यह सीरीज खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले हालात में ढलने और सही संयोजन तय करने का अच्छा मौका देगी।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चेस वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने फिर टेबल पर हाथ पटका:ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय प्लेयर से हारे

दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन एक बार फिर अपने रिएक्शन को लेकर चर्चा में हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दौरान भारत के अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर जोर से हाथ मारा। इसका वीडियो वायरल हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link