Last Updated:
Jabalpur News: जबलपुर में बिजली बिल जमा करने के नाम पर साइबर फ्रॉड बढ़ रहे हैं. कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने और फेक लिंक व कॉल से बचने की सलाह दी है.
Jabalpur News: यदि आप बिजली बिल जमा करने के बारे में सोच रहे हैं, तब एक बार जरूर सावधान हो जाइए, क्योंकि जबलपुर में बिजली बिल जमा करने के नाम पर फ्रॉड हो रहे हैं. जहां लिंक क्लिक करते ही लोगों के खातों से पैसे उड़ जा रहे हैं. ऐसे में अब जबलपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इस तरीके के फ्रॉड से कैसे बचा जाए और क्या तरीके अपनाएं, इसको लेकर जबलपुर पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है.
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि बीते महीने में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां बिजली बिल जमा कराने के नाम पर लोगों के साथ सायबर फ्रॉड हो रहा है. जहां अलग-अलग माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड हो रहे हैं. खाते खाली हो रहे हैं. इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है और आप नागरिक को सतर्क रहने के साथी सावधानीपूर्वक बिल जमा करने की हिदायत दी जा रही है.
जबलपुर में ऐसे हो रहे साइबर फ्रॉड
जबलपुर में बिजली बिल जमा करने के नाम पर कभी अज्ञात लिंक भेजी जाती है या फिर बिल जमा होने को लेकर ओटीपी मांगा जाता है. जिसके चलते कॉल पर यूजर ओटीपी बता देते हैं और अकाउंट खाली हो जाता हैं, इसी तरह वॉट्सएप में लिंक की माध्यम से जैसे यूजर लिंक की ओपन करते हैं, वैसे ही अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं. इस तरीके से फेक कॉल और अज्ञात लिंक सहित लिंक को क्लिक करने से यूजर्स के अकाउंट खाली हो रहे हैं और यूजर साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं.
जबलपुर पुलिस की एडवाइजरी
पूर्व वितरण कंपनी अपने किसी भी उपभोक्ता को ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए किसी भी तरह से कॉल नहीं करते और न ही वॉट्सएप या एसएमएस पर उपभोक्ता की आईडी का पासवर्ड और बैंक संबंधी जानकारी मांगते हैं. बिजली बिल ओटीपी मशीन या बिजली कंपनी के अधिकृत ऐप से जमा होते हैं जो पूरी तरह से साइबर सिक्योर्ड होता है. साइबर ठगी करने वाली इंटरनेट की जरिए से कॉल करते हैं और उनकी कॉल रिसीव करने के बजाए उन्हें दोबारा कॉल लगाए क्योंकि फेक कॉलर इनकमिंग कॉल रिसीव नहीं कर सकते. इसके अलावा अज्ञात लिंक और ऐप को क्लिक का डाउनलोड न करें. साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल जबलपुर की हेल्पलाइन नंबर 7701055010 पर कॉल करें.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें