जिले के कराहल में अवैध मुरम परिवहन पर तहसीलदार रोशनी शेख ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। तहसीलदार शाम के समय अपने सरकारी वाहन से गुजर रही थीं। तभी तहसील कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर उन्हें मुरम से भरी दो संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नजर आई
.
तहसीलदार ने तुरंत उन्हें रुकवाकर खनिज रॉयल्टी और परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे। जब चालक कोई भी अनुमति पत्र पेश नहीं कर सके और उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई का डर सताया, तो वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
थाना परिसर में जब्त कर खड़े किए वाहन
दस्तावेज न होने और चालकों के भाग जाने के बाद तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर कराहल थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया। इस मामले की आधिकारिक सूचना खनिज विभाग को भी दे दी गई है, ताकि नियमानुसार जुर्माना और वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
अवैध उत्खनन पर सख्त संदेश
तहसीलदार रोशनी शेख ने स्पष्ट किया है कि शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।