आगर मालवा जिले के सोयत कला थाना क्षेत्र में पिता पर अपनी ही 10 साल की बेटी के साथ गलत काम करने का आरोप लगा है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम बच्ची ने जब अपनी मां और नानी को आपबीती सुनाई, तो सब दंग रह गए। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिय
.
बच्ची ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर बताया कि जब उसकी मां मजदूरी करने चली जाती थी, तब उसका पिता दुकान से खाना खाने घर आता था। घर में अकेला पाकर वह बच्ची के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था।
आरोपी पिता उसे बाइक पर घुमाने के बहाने भी ले जाता था और वहां भी अश्लील हरकतें करता था। वह बच्ची को खाने-पीने की चीजें देकर बहलाता था।
जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसका पिता उसे डराता-धमकाता था। उसने कहा था कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। डरी-सहमी बच्ची काफी समय तक चुप रही। यह सब करीब चार महीने पहले शुरू हुआ था।
नानी के घर पहुंचकर खुली पोल
करीब दो महीने पहले माता-पिता के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर नानी के घर चली गई। वहां सुरक्षित महसूस होने पर बच्ची ने अपनी मां और नानी को पिता की करतूत बताई। इसके बाद परिवार ने सोयत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सोमवार शाम को थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि बच्ची की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की जा रही है।