बदरवास में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी: टीकमगढ़ से लौट रहे युवक की मौत, सिर और मुंह पर लगी थी चोट – Shivpuri News

बदरवास में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी:  टीकमगढ़ से लौट रहे युवक की मौत, सिर और मुंह पर लगी थी चोट – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर चितारा गांव के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों

.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान टीकमगढ़ जिले के निवासी दिनेश अहिरवार के रूप में हुई है। वह बदरवास क्षेत्र के दीगोद में केसीसी कंपनी के क्रेशर पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।

हादसे के बाद की तस्वीर

बताया गया है कि दिनेश गुरुवार को टीकमगढ़ से अपनी बाइक से झांसी होते हुए बदरवास लौट रहा था। इसी दौरान चितारा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त दिनेश ने हेलमेट पहना हुआ था, इसके बावजूद उसके मुंह और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Source link