इंडिया की नहीं, ये है दुनिया की सबसे सेफ और पावरफुल फैमिली कार, फीचर्स जानकर सिर चकरा जाएगा

इंडिया की नहीं, ये है दुनिया की सबसे सेफ और पावरफुल फैमिली कार, फीचर्स जानकर सिर चकरा जाएगा


Last Updated:

Koenigsegg Gemera ने EU सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स पास किए, 2300 हॉर्सपावर के साथ सबसे ताकतवर फैमिली कार बनी. अमेरिका में सर्टिफिकेशन प्रक्रिया जारी है. इस कार में तमाम स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. यूरोपियन यूनियन के सर्टिफिकेशन के साथ अब ये दुनिया की सबसे सेफ कारों में शुमार हो गई है.

नई दिल्ली. Koenigsegg Gemera, जिसे चार सीटों वाली हाइपरकार कहा जाता है और 2,300 हॉर्सपावर के पावरट्रेन के कारण सबसे ताकतवर फैमिली कार माना जाता है.इस कार ने यूरोपीय संघ की सभी सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्स पास कर लिए हैं. स्वीडिश निर्माता ने कंफर्म किया है कि Gemera की इन-हाउस डिवेलप्ड हाई-वोल्टेज बैटरी सिस्टम न केवल मौजूदा ECE R100.3 मानकों पर खरी उतरती है, बल्कि आने वाले और भी सख्त 2027 R100.5 थर्मल प्रोपेगेशन टेस्ट का भी पालन करती है.

टॉर्चर टेस्टिंग
Koenigsegg ने इसे EV सेफ्टी इंजीनियरिंग में एक बड़ी उपलब्धि बताया है. ब्रांड की पेटेंट के लिए आवेदन की गई बैटरी तकनीक ने टॉर्चर टेस्टिंग के दौरान जबरन थर्मल रनअवे बैटरी के केवल एक सेल तक लिमिटेड रखा, जिससे गर्मी बाकी पैक में नहीं फैली. यह प्रदर्शन मौजूदा ग्लोबल स्टैंडर्ड्स से कहीं आगे है और कंपनी के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और थर्मल आइसोलेशन डिजाइन की ताकत को दिखाता है.

View this post on Instagram





Source link