हुडी पहने हुए सोफे पर बैठे बाबू को पकड़ा गया है।
सिंगरौली जिले में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरई तहसील के खनुआ सर्किल में पदस्थ बाबू लखपति सिंह को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी बाबू जमीन नामांतरण के बदले आवेदक से पैसों की मांग कर रहा था।
.
शिकायतकर्ता रामनारायण शाह ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी जमीन के नामांतरण के काम के लिए बाबू लखपति सिंह लगातार रुपयों के लिए दबाव बना रहा था। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई।
योजना बनाकर किया गया गिरफ्तार
जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने बाबू को रिश्वत की रकम दी, टीम ने उसे दबोच लिया। हाथ धुलवाने पर केमिकल के कारण रंग बदल गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लखपति सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी अन्य लोगों से इस तरह की अवैध वसूली की है।
अधिकारियों का कहना है कि रिश्वतखोरी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।