खंडवा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 केवी पंधाना रोड उपकेंद्र से संचालित 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते मंगलवार, 14 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
.
बिजली कंपनी के सहायक यंत्री (मेंटेनेंस) महेश कुमार सोलंकी के अनुसार, कटौती के दौरान पाकिस्तान गोदाम भवानी माता रोड, रमाशंकर टाउनशिप, अंजनी बालाजी नगर, दीप पैथोलॉजी क्षेत्र, कुंडलेश्वर वार्ड सहित आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है। मेंटेनेंस कार्य की प्रगति के अनुसार बिजली बंद रहने की अवधि घटाई या बढ़ाई भी जा सकती है।