दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण, CCTV में कैद वारदात: शिवपुरी में पति पर जबरन कार में बैठाकर ले जाने का आरोप, 5 साल से कोर्ट में चल रहा तलाक केस – Shivpuri News

दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण, CCTV में कैद वारदात:  शिवपुरी में पति पर जबरन कार में बैठाकर ले जाने का आरोप, 5 साल से कोर्ट में चल रहा तलाक केस – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस के सामने यह तथ्य आया है कि इस वारदात को किसी बाहरी बदमाश ने नहीं, बल

.

जानकारी के अनुसार नरवर के निजामपुर निवासी जगन्नाथ जाटव और उसकी पत्नी पार्वती जाटव के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से तलाक को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी विवाद के चलते पार्वती अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रह रही थी और फिलहाल नरवर कस्बे में निवास कर रही थी।

दो साथियों के साथ पहुंचा, जबरन ले गया

मंगलवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच जगन्नाथ जाटव अपने दो साथियों के साथ कार से नरवर पहुंचा। आरोप है कि उसने पार्वती और दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाया और अपने साथ ले गया। इस दौरान महिला और बच्चों ने विरोध भी किया, लेकिन आरोपी उन्हें जबरदस्ती ले जाने में सफल रहा। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

ससुराल पक्ष को दी सूचना, फिर हुआ गायब

घटना के कुछ समय बाद जगन्नाथ ने ससुराल पक्ष को फोन कर पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले जाने की जानकारी दी। इसके बाद से महिला, बच्चों और जगन्नाथ का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने जगन्नाथ के घर जाकर देखा तो वहां भी ताला लगा हुआ मिला, जिससे आशंका और गहराती जा रही है।

परिजन पहुंचे थाने, कार्रवाई की मांग

इधर, पार्वती के परिजन नरवर थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने इसे अपहरण का मामला बताते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई और महिला व बच्चों की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन चूंकि महिला और बच्चे लापता हैं, इसलिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया-यह मामला पति और पत्नी से जुड़ा हुआ है। दोनों के बीच लंबे समय से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link