बांग्लादेश टी-20 वर्ल्डकप में वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा: ICC से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा- प्लेयर्स सुरक्षा हमारी टॉप प्रियारिटी; काउंसिल ने मांग ठुकराई थी

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्डकप में वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा:  ICC से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा- प्लेयर्स सुरक्षा हमारी टॉप प्रियारिटी; काउंसिल ने मांग ठुकराई थी


ढाका8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टी-20 वर्ल्ड कप में अपने मैचों वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा हुआ है।

उसने मंगलवार को ICC के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है। वहीं, ICC ने बांग्लादेशी बोर्ड से अपनी मांग पर फिर से विचार करने के लिए कहा है।

एक दिन पहले सोमवार को ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया था। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध हुआ।

BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इससे बौखलाए बांग्लादेश ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, खतरे का हवाला देकर 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग करने लगा।

BCB ने मीडिया रिलीज में बताया कि उसने आज ICC के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की। बोर्ड ने कहा- ‘हम सुरक्षा के कारण भारत नहीं जाने के अपने फैसले पर कायम है। हमने ICC से हमारे मैच इंडिया से बाहर कराने की अपनी मांग को भी दोहराया है। वहीं, ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है। उसने हमसे अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया। हालांकि, हमने अपना फैसला नहीं बदला है।’ BCB ने रिलीज में कहा- प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रियारिटी है। हम मसले का समाधान निकाले के लिए ICC से बातचीत जारी रखेंगे।

ICC ने कहा था- शेड्यूल तय, कोई बदलाव नहीं होगा एक दिन पहले ICC ने बांग्लादेश के बोर्ड से कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का मैच शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से नियमों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद है। ICC ने यह भी दोहराया कि उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया था। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया था।

क्या है पूरा विवाद? 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है।

आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए

खबरें और भी हैं…



Source link