रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जनवरी: हरदा जिले के किसान जल्द कराएं गेहूं, चना, सरसों का बीमा – Harda News

रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जनवरी:  हरदा जिले के किसान जल्द कराएं गेहूं, चना, सरसों का बीमा – Harda News


हरदा। जिले के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल 2025-26 के नामांकन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उप संचालक जे.एल. कास्दे ने यह जानकारी दी।

.

शासन ने उन किसानों को एक और अवसर दिया है जो रबी फसलों का बीमा कराने से वंचित रह गए थे। जिले में गेहूं, चना और सरसों की फसलों को बीमा के लिए अधिसूचित किया गया है। उप संचालक ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे जोखिम से सुरक्षा के लिए 15 जनवरी से पहले अपनी फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से करवा लें।

फसलों के लिए प्रीमियम राशि भी निर्धारित की गई है। गेहूं फसल के लिए 675 रुपये प्रति हेक्टेयर, चना फसल के लिए 594 रुपये प्रति हेक्टेयर और सरसों फसल के लिए 510 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा।

ऋणी किसानों को अपनी बैंक शाखा में जाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी फसल का बीमा हुआ है या नहीं। यदि बीमा नहीं हुआ है, तो उन्हें तत्काल बैंक शाखा से बीमा कराने का अनुरोध करना चाहिए।

जिन अऋणी किसानों ने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं लिया है, वे भी अपने संबंधित बैंक या सीएससी सेंटर के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। इसी तरह, जो किसान डिफाल्टर हैं, वे भी सीएससी सेंटर के जरिए अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।



Source link