MI-W vs UP-W: हरलीन ने उड़ाई मुंबई की नींद, कोच नायर को भी दिखाया आईना, रिटायर्ड हर्ट कर पैर पर मारी थी कुल्हाड़ी

MI-W vs UP-W: हरलीन ने उड़ाई मुंबई की नींद, कोच नायर को भी दिखाया आईना, रिटायर्ड हर्ट कर पैर पर मारी थी कुल्हाड़ी


MI-W vs UPW-W: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में यूपी वॉरियर्ज ने जीत का खाता खोल दिया है. जीत की नायक वो खिलाड़ी रही जिसपर कोच अभिषेक नायर को भरोसा ही नहीं था. ये कोई और नहीं बल्कि हरलीन देओल थीं जिन्हें पिछले मैच में धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने की वजह से कोच अभिषेक नायर ने रिटायर हर्ट कर पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब हरलीन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कोच को उनके फैसले पर गलत ठहरा दिया है. यूपी की टीम ने मुंबई को 7 विकेट से करारी हार दी. 

 

Add Zee News as a Preferred Source




Source link