Last Updated:
who is Vishvaraj Jadeja: विश्वराज जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यादगार पारी खेली. उन्होंने नाबाद 165 रन बनाकर सौराष्ट्र को अकेले अपने दम पर फाइनल में पहुंचा दिया. विश्वराज विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन शानदार लय में हैं. उन्होंने इस सीजन तीसरा शतक जड़ा. 27 साल के बल्लेबाज ने इस सीजन 9 मैचों में 536 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 67 का रहा है.
नई दिल्ली. विश्वराज जडेजा की 165 रन की नाबाद पारी के दम पर सौराष्ट्र ने 2022-23 के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया.जडेजा ने इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने 127 गेंदों पर नाबाद 165 रन बनाए जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 से अधिक था. विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जडेजा 9 मैचों में 67 की औसत से 536 रन बना चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में जडेजा 36 मैचों में 1249 रन बना चुके हैं जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) ने धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने कप्तान हार्विक देसाई और प्रेरक मांकड़ के साथ मिलकर दो बड़ी पार्टनरशिप कीं. दाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने देसाई (64) के साथ मिलकर 172 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की और फिर मांकड़ के साथ मिलकर एक और शतकीय पार्टनरशिप करके सौराष्ट्र को शानदार अंदाज में जीत दिलाई. यह इन-फॉर्म जडेजा की तरफ से एक सधी हुई पारी थी, जो पंजाब के गेंदबाजों पर अकेले भारी पड़े.
विश्वराज जडेजा कौन हैं, जिन्होंने सौराष्ट्र को अकेले दम पर दिलाया फाइनल का टिकट.
फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा
हार्विक देसाई का विकेट गिरने के बाद विश्वराज जडेजा ने अपनी शानदार बैटिंग दिखाने के लिए पूरा स्टेज संभाल लिया. सौराष्ट्र ने 63 गेंदें बाकी रहते और 9 विकेट हाथ में रहते मैच जीत लिया. फाइनल में सौराष्ट्र का मुकाबला 18 जनवरी को विदर्भ से होगा. विश्वराज जडेजा हाल के घरेलू टूर्नामेंट्स में सौराष्ट्र के सबसे कम आंके जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. 27 साल के इस ओपनर ने सर्विसेज क्रिकेट टीम के खिलाफ हाफ सेंचुरी बनाने के बाद गुजरात के खिलाफ भी सेंचुरी (112) बनाई. जडेजा के बल्ले से एक और सेंचुरी तब आई जब 29 दिसंबर को सौराष्ट्र का मुकाबला दिल्ली से हुआ था. अहमदाबाद में जन्मे यह खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए लगातार रन बना रहा है.
विश्वराज जडेजा ने 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
जडेजा को 120 के स्कोर पर मिला जीवनदान
यह उन दिनों में से एक था जब कोई बल्लेबाज अपने ज़ोन में होता है और गेंदबाज़ सिर्फ मार खाने वाले होते हैं.अपनी पूरी पारी में टॉप गियर में खेलने के बावजूद जडेजा ने शायद ही कोई गलत शॉट खेला. सिवाय 120 रन पर जब उन्हें डीप में कैच छोड़ दिया गया. वह सोच समझकर गेंदबाजों पर अटैक कर रहे थे. पंजाब सिर्फ यही उम्मीद कर सकता था कि वे कोई खास गेंद डाल पाएं या जडेजा खुद आउट हो जाएं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें