मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनासा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम खेड़ी दायमा में संचालित एक सिंथेटिक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उसे शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लगभग 60 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस को मुखबिर से एमडी ड्रग्स बनाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पहले ड्रोन कैमरों से संदिग्ध मकान की घेराबंदी और निगरानी की। इसके बाद भारी पुलिस बल ने मौके पर दबिश दी। इतनी सामग्री हुई बरामद मौके से पुलिस को 585 ग्राम तैयार एमडी सिंथेटिक ड्रग, 60 नशीली गोलियां, 2 किलोग्राम डोडाचूरा और 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों के पास से ड्रग्स बनाने का करीब 30 किलोग्राम कच्चा माल और एक नोट गिनने की मशीन भी मिली। यह इस अवैध कारोबार के बड़े पैमाने पर होने का प्रमाण है। इन्हें किया गिरफ्तार मौके से कुछ गुप्त दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि आरोपी करीब 150 किलोग्राम एमडी ड्रग्स तैयार करने की फिराक में थे। पुलिस ने राहुल पिता नाथूलाल दायमा और गोविंद पिता मनालाल दायमा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक अन्य साथी प्रकाश पिता किशनलाल दायमा फिलहाल फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Source link