कटनी में पनसोखर के पास ऑटो पलटा: महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल; ट्रैक्टर को साइड देने में हुआ हादसा – Katni News

कटनी में पनसोखर के पास ऑटो पलटा:  महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल; ट्रैक्टर को साइड देने में हुआ हादसा – Katni News




कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक ऑटो सड़क हादसे का शिकार हो गया। विलायत कला-स्लीमनाबाद मार्ग पर पनसोखर गांव के पास ऑटो पलटने से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर को साइड देने में हादसा जानकारी के अनुसार, ऑटो खमतरा गांव से सवारियां लेकर कछारी गांव जा रहा था। पनसोखर के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ता देने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया। महिला सहित तीन घायल हादसे में भुड़सा गांव निवासी अंजू बाई, कछारी गांव निवासी प्रेमलाल कुम्हार और देवराज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को बड़वारा अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस कर रही जांच घायल देवराज यादव ने बताया कि वे खमतरा से अपने गांव कछारी जा रहे थे। पनसोखर के पास ट्रैक्टर को साइड देते समय ऑटो पलट गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link