जागेश्वर धाम में 15 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन: दमोह में मौनी अमावस्या पर 50 हजार से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना – Damoh News

जागेश्वर धाम में 15 हजार श्रद्धालुओं ने किया दर्शन:  दमोह में मौनी अमावस्या पर 50 हजार से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना – Damoh News




दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर में रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। सुबह मंदिर के पट खुलते ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लग गईं। भगवान जागेश्वर नाथ की आरती के बाद पूजन-अर्चन का क्रम शुरू हुआ। भगवान जागेश्वरनाथ को तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है, जिसके कारण यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशेष अवसरों पर यह संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है। मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। उन्होंने अनुमान जताया कि मौनी अमावस्या पर 50,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे। मौनी अमावस्या को स्नान और दान का विशेष दिन माना जाता है। इस अवसर पर लोग पवित्र तीर्थ स्थलों पर स्नान कर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। इसी क्रम में प्रदेश भर से श्रद्धालु जागेश्वर धाम बांदकपुर पहुंचे हैं, जहां वे माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। दमोह शहर के जटाशंकर धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जहां परिवार सहित लोग भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए थे और यह सिलसिला लगातार जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बांदकपुर और हिंडोरिया थाना पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल लगाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के दोनों गेट पर पुलिस तैनात है। इसके अतिरिक्त, मंदिर में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।



Source link