पवई गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार: जमीन विवाद में देवर ने जीजा को मारी थी गोली – Panna News

पवई गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार:  जमीन विवाद में देवर ने जीजा को मारी थी गोली – Panna News




पन्ना पुलिस ने पवई थाना क्षेत्र के ग्राम कृष्णगढ़ में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी अफजल उर्फ रानू खान और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात जमीन के बंटवारे को लेकर हुई थी। घटना 15 जनवरी की है, जब ककरहटी निवासी मोहम्मद रहीस अपनी बहन सबीना अख्तर के घर कृष्णगढ़ गए थे। वहां जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी अफजल उर्फ रानू खान ने मोहम्मद रहीस पर देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली रहीस के पेट में लगी और शरीर के अंदर ही फंसी रह गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पन्ना पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह और एसडीओपी भावना दांगी के मार्गदर्शन में पवई थाना प्रभारी सुशील कुमार अहिरवार ने एक टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अन्य संबंधित सामग्री जब्त की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें उप जेल पवई भेज दिया गया है। उधर, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मोहम्मद रहीस की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, उप निरीक्षक एम एल कोल, सउनि आनंद मोहन मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र प्रजापति, अनिल गर्ग, आरक्षक विनय सिंह, राहुल अहिरवार और महिला आरक्षक खुशबू सिंह का विशेष योगदान रहा।



Source link