रीवा में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। घटना 29 नवंबर 2025 की है। ग्राम गुढ़वा वार्ड क्रमांक 15 निवासी नेहा पटेल का शव उसके कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो नेहा पलंग के नीचे चित अवस्था में पड़ी मिली, गले में सफेद गमछा कसकर बंधा हुआ था। जांच में सामने आया कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने के कारण पति रंजीत पटेल और ससुर कृष्ण पटेल ने नेहा को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी प्रताड़ना के चलते आरोपी पति ने रात में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और उप पुलिस अधीक्षक उदित मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढ़ उप निरीक्षक शैल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मर्ग जांच और परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी पति रंजीत पटेल के खिलाफ धारा 103(1), 85, 80(2) BNS एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। ससुर कृष्ण पटेल के खिलाफ भी दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत जांच जारी है। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।
Source link