Success Story: किसान का बेटा बना फौजी, बड़े भाई के अधूरे सपने को किया पूरा, दिल को छू लेगी ये कहानी

Success Story: किसान का बेटा बना फौजी, बड़े भाई के अधूरे सपने को किया पूरा, दिल को छू लेगी ये कहानी


homevideos

किसान का बेटा बना फौजी, दिन-रात एक कर बदली तकदीर, दिल को छू लेगी ये कहानी

X

किसान का बेटा बना फौजी, दिन-रात एक कर बदली तकदीर, दिल को छू लेगी ये कहानी

 

arw img

Success Story: जय जवान जय किसान का नारा तो आपने सुना ही होगा लेकिन इसे सागर के नौजवान ने ऐसा आत्मसात किया, कि आज उसका गांव क्या पूरा जिला गर्व कर रहा है. जो युवक पहले खेतों में काम करता था अब वही देश की सुरक्षा में पहरेदारी करेगा मात्र 18 साल की उम्र में सागर के देवल गांव का ऋतिक लोधी आर्मी जीडी का हिस्सा बन गया है और उसे लद्दाख में पहली पोस्टिंग मिली है. ऋतिक ने यह मुकाम पहले प्रयास में हासिल किया है. 18 साल का ऋतिक अपने गांव का पहला ऐसा युवक बन गया है. जिसका आर्मी में सिलेक्शन हुआ है. ऋतिक लोधी बताते हैं कि उनके बड़े भाई आर्मी में जाने की तैयारी कर रहे थे तो उनको देखते हुए मुझे प्रेरणा मिली की हम भी आर्मी में जाकर देश के सिपाही बनेंगे. डेढ़ साल पहले मैंने इसकी तैयारी शुरू की थी. पहली बार में ही मैंने फिजिकल निकाल लिया था, उस समय मेरी उम्र केवल 18 साल थी अब 9 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और लद्दाख में पोस्टिंग मिली है.



Source link