Last Updated:
Scotland set to replace Bangladesh in T20 World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की भारत में टी20 विश्व कप मैच शिफ्ट करने की मांग ठुकराई, चेतावनी दी कि जिद पर अड़े तो स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा. उसको इस फैसले के लिए 21 जनवरी तक का वक्त दिया गया है.
नई दिल्ली. भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का खड़ा किया बखेड़ा अब खत्म होने वाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले दो दिन में यानी 21 जनवरी तक सारी मांग भूलकर भारत टीम भेजने की चेतावनी दी है. ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टी20 विश्व कप के उसके मुकाबलों को भारत के बाहर कराने की मांग को ठुकरा दिया है. यह भी साफ कर दिया है कि अगर वो अपनी जिद पर अड़ा रहा तो उसको टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया जा सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार इस बात पर अड़ा हुआ है कि उसके टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों को भारत की जगह श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए. आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है और इसके आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है ऐसे में कोई भी बदलाव संभव नहीं. बांग्लादेश ने दूसरा प्रस्ताव आयरलैंड की टीम के साथ ग्रुप बदलने को लेकर दी थी. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को चुने जाने का विरोध होने के बाद उनको टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. अपने खिलाड़ी को इस तरह से नीलामी में खरीदे जाने के बाद बाहर किए जाने से बांग्लादेश बोर्ड भड़का हुआ है. खिलाड़ी की सुरक्षा का हवाला देकर भारत अपनी टीम भेजने से मना कर रहा है.
बांग्लादेश की जगह किस टीम को मिलेगा मौका
रिपोर्ट की माने तो आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने भारत से टी20 वर्ल्ड कप मैच कराने की जिद पर अड़ा रहा तो उसे बाहर कर दिया जाएगा. आईसीसी की तरफ से यह भी कहा गया है कि स्कॉटलैंड की टीम को बांग्लादेश की जगह पर टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा सकता है. स्कॉटलैंड की टीम ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा खेल दिखाया है. उसकी मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग 14 है.
आईसीसी ने बांग्लादेश की सारी मांग ठुकराई
बीसीबी का एक आखिरी प्रस्ताव, जिसमें आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की बात थी ताकि बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सके, उसे भी खारिज कर दिया गया है. क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि उसे “स्पष्ट आश्वासन” मिला है कि उसके मैचों में कोई बदलाव नहीं होगा. आईसीसी का मानना है कि किसी भी ग्रुप में बदलाव करने से ब्रॉडकास्टर्स, टिकटिंग पार्टनर्स और अन्य भाग लेने वाले देशों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी.
सभी 20 टीमों के साथ साझा की गई एक स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट में भारत के लिए खतरे के स्तर को मध्यम से उच्च बताया गया है, जो पिछले वैश्विक टूर्नामेंट्स जैसा ही है, लेकिन बांग्लादेश के लिए कोई सीधा खतरा नहीं पाया गया है. आईसीसी ने यह बात बार-बार स्पष्ट की है, फिर भी बीसीबी अपने रुख पर कायम है और उसे बांग्लादेश सरकार का समर्थन भी मिला है. संभावना है कि अगर बांग्लादेश अगले 72 घंटों में अपना फैसला नहीं बदलता है, तो टूर्नामेंट उनके बिना ही आगे बढ़ेगा.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें