3 चुनौती जिसने सूर्यकुमार का दिमाग घुमा दिया, प्लेइंग XI में 2 नाम चौंका देंगे

3 चुनौती जिसने सूर्यकुमार का दिमाग घुमा दिया, प्लेइंग XI में 2 नाम चौंका देंगे


नई दिल्ली. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहली बार वनडे सीरीज़ गंवाने के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया के पास सुधार करने के लिए काफी कुछ है. बुधवार से नागपुर में शुरू हो रही पांच मैचों की T20I सीरीज़ भारतीय टीम के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम की नजरें T20 वर्ल्ड कप से पहले एक मज़बूत संदेश देने पर होंगी और यह सीरीज़ खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श ड्रेस रिहर्सल साबित हो सकती है.

सीरीज़ से पहले भारत को कुछ चोट संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई ने कुछ रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की भी घोषणा की है. श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को कुछ मुकाबलों में मौका मिल सकता है, लेकिन कुल मिलाकर फोकस बड़े टूर्नामेंट से पहले सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशने पर रहेगा.

टॉप पर संजू सैमसन

संजू सैमसन को बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे भेजने और कुछ मैचों में जितेश शर्मा को मौका देने के बाद, शायद टीम मैनेजमेंट को यह समझ आ गया है कि टीम के हित में यही बेहतर है कि केरल के इस बल्लेबाज़ को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दी जाए.  फिलहाल ये दोनों स्थान पक्के नज़र आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली पारी में संजू ने ओपनिंग करते हुए 37 रन बनाए थे.

नंबर तीन पर कठिन फैसला

यहां मामला थोड़ा पेचीदा हो जाता है क्योंकि  श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों ही कुछ समय से भारत की T20I टीम से बाहर रहे हैं, लेकिन दोनों इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं. श्रेयस चोट से वापसी के बाद वनडे खेल रहे हैं, जबकि ईशान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि, चूंकि ईशान किशन को T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है, इसलिए उन्हें नंबर तीन पर मौका मिल सकता है. अब तक 32 T20I मैचों में ईशान ने 796 रन, 25 की औसत से बनाए हैं.

हार्दिक पंड्या की वापसी, शिवम दुबे भी टीम में

तेज़ गेंदबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए बड़ी ताकत होते हैं और भारत के पास इस सीरीज़ के लिए इस फॉर्मेट में दो ऐसे खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि शिवम दुबे लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है, जिससे टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलेगा हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पूरी ताकत से गेंदबाज़ी कर पाते हैं या नहीं.

वरुण चक्रवर्ती बनाम कुलदीप यादव

कलाई के दोनों स्पिनर शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पहले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को तरजीह मिल सकती है. वनडे सीरीज़ में कुलदीप यादव को कीवी बल्लेबाज़ों ने अच्छी तरह निशाना बनाया था वे आगे बढ़कर और आक्रामक अंदाज़ में उन्हें चारों तरफ मारते नज़र आए. यह बात कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के ज़हन में हो सकती है, इसलिए वरुण को शुरुआती मैच में बढ़त मिल सकती है.

पहले T20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती



Source link