MP Budget 2026: 4.65 लाख करोड़ का ‘महाबजट’, 3 साल का रोडमैप और नौकरियों-योजनाओं की बरसात!

MP Budget 2026: 4.65 लाख करोड़ का ‘महाबजट’, 3 साल का रोडमैप और नौकरियों-योजनाओं की बरसात!


Last Updated:

MP Budget 2026: मोहन सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने वाली है. यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10 गुना ज्यादा होगा. जहां इस बार बजट 4.65 लाख करोड़ का पेश होने का अनुमान है. खास बात यह है इस बार डॉ मोहन यादव की सरकार पहली बार रोलिंग बजट का कॉन्सेप्ट पेश करेगी, मतलब बजट में 1 साल की बजाय अगले 3 सालों के फाइनेंशियल रोड मैप का कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा.

जबलपुर. मोहन सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने वाली है. यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10 गुना ज्यादा होगा. जहां इस बार बजट 4.65 लाख करोड़ का पेश होने का अनुमान है. खास बात यह है कि इस बार डॉ मोहन यादव की सरकार पहली बार रोलिंग बजट का कॉन्सेप्ट पेश करेगी, मतलब बजट में 1 साल की बजाय अगले 3 सालों के फाइनेंशियल रोड मैप का कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा.

ऐसे में बजट के पिटारे से आम जनता, कर्मचारी, किसान और महिलाओं सहित युवाओं के लिए कई बड़ी सौगाते देखने को मिलेगी. मोहन सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीद है. ऐसे में जबलपुर के आम लोगों का क्या कहना है, देखिए यह रिपोर्ट….

लाडली बहना योजना का न दिखे बजट में असर
सचिन सिंह ने कहां इस बार मध्यमवर्गीय परिवार को बजट में राहत मिले, ऐसी सरकार से उम्मीद है. रोजमर्रा से लेकर सोने और चांदी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. बीजेपी सरकार से उम्मीद है, इस बार बजट में निम्न वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवार को राहत देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा लाडली बहना योजना का असर भी कहीं न कहीं बजट में देखने को मिलता है, इसीलिए इस योजना का लाभ उन्हें बहनों को मिलना चाहिए, जो जरूरतमंद हैं क्योंकि बजट में इसका असर पिछले साल भी देखने को मिला था.

धूम्रपान, मदिरा पान जैसी चीजों के दाम बढ़े…
अभिषेक कुमार ने कहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम के दाम सरकार को कम करने चाहिए. और धूम्रपान, मदिरा पान जैसी चीजों के दाम बढ़ा देना चाहिए. इससे यह फायदा होगा, गुटखा खाने के बाद लोग यहां वहां थूकते हैं, इससे भी काफी कमी आएगी और मध्यप्रदेश, स्वच्छ मध्यप्रदेश बनेगा. किसान चैन सिंह ने बताया किसानों को फसल के सही दाम आसानी से मिले और प्रक्रिया आसान हो. बजट में इसका अलग से प्रावधान हो. जिससे आम लोगों को बजट में राहत मिलेगी. वहीं युवा अचलनाथ ने बताया सरकार को सरकारी नौकरी के लिए सीटें बढ़ानी चाहिए. जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.

इस बार यह हो सकता है बजट में…!
जानकारों की मानें तो अगले एक साल में 50 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा पेंशन भोगियों के लिए 35 लाख रुपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना की भी घोषणा की जा सकती है. वहीं किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से योजना का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा ओला, उबर जैसे टैक्सी सेवा को टक्कर देने के लिए सुगम यातायात व्यवस्था पर भी बजट में नई चीज देखने को मिल सकती हैं.

About the Author

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

homemadhya-pradesh

4.65 लाख करोड़ का ‘महाबजट’, 3 साल का रोडमैप और नौकरियों-योजनाओं की बरसात!



Source link